ज्ञानवायपी सर्वे रिपोर्ट पर भड़के Asaduddin Owaisi, एएसआई को बताया हिंदुत्व की कठपुतली

0

Asaduddin Owaisi: हैदराबाद से लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ज्ञानव्यासी सर्वे की रिपोर्ट पर अपनी राय रखी है. ओवैसी ने एएसआई को हिंदुत्व की कठपुतली बताई है. उन्होंने एएसआई के सर्वे रिपोर्ट पर सवाल भी खड़े किए हैं. बता दें एएसआई ने अपने रिपोर्ट में ये दावा किया है कि ज्ञानव्यामी मस्जिद से पहले वहां पर एक विशाल मंदिर था. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद का निर्माण मंदिर के अवशेषों पर हुआ है.

क्या बोले ओवैसी

वहीं इसको लेकर हैदराबाद से सांसद असदुस्सीन ओवासी ने सवाल खड़े किए हैं. ओवैसी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर इसको लेकर प्रतिक्रिया दी. ओवैसी ने लिखा “यह पेशेवर पुरातत्वविदों या इतिहासकारों के किसी भी समूह के सामने अकादमिक जांच में टिक नहीं पाएगा. रिपोर्ट अनुमान पर आधारित है और वैज्ञानिक अध्ययन का मजाक उड़ाया गया है. जैसा कि एक महान विद्वान ने एक बार कहा था, एएसआई हिंदुत्व के हाथों की कठपुतली है.”

ये भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने दी बधाई, अमेरिका और कनाडा ने क्या कहा

हिंदू पक्ष के वकील ने क्या कहा

वहीं हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने ये दावा किया कि “एएसआई रिपोर्ट से संकेत मिला है कि ज्ञानवापी मस्जिद को पहले से मौजूद एक पुराने मंदिर के अवशेषों पर बनाया गया है.” वहीं एएसआई द्वारा किए गए सर्वे की 839 पन्नो की रिपोर्ट दोनो पक्षों को सौंपी गई हैं. वहीं हिंदू पक्ष के वकील का दावा है कि रिपोर्ट में मंदिर के अस्तित्व का प्रयाप्त सबूत मिले हैं.

ये भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर भक्ति के रंग में डूबे बॉलीवुड सितारे, कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.