Arvinder Singh Lovely बने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव से पहले Kharge ने लिया बड़ा फैसला

0

Arvinder Singh Lovely: कांग्रेस पार्टी ने राजधानी दिल्ली को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली के नेता अरंविदर सिंह लवली को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. बता दें कि इससे पहले 11 मार्च 2020 से अबतक अनिल चौधरी प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाल रहे थे. इसकी जानकारी कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा की. जहां लिखा कि – कांग्रेस अध्यक्ष ने अरविंदर सिंह लवली को तत्काल प्रभाव से राजधानी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है.

शिला दीक्षित की सरकार में रहे थे मंत्री

राष्ट्रीय कांग्रेस ने दिल्ली राज्य को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसमें अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली की कमान सौंपी है.  बता दें कि अरविंदर सिंह लवली दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रही शिला दीक्षित की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.  जहां पर उन्होंने शिक्षा और परिवहन जैसे बड़े पदों की जिम्मेदारी संभाली थी.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: जीत के बाद भी Social Media पर Pakistan की फजीहत, जानें Babar की टीम ने अब क्या किया?

सिखों वोट बैंक को साधने की कोशिश

गौरतलब है कि लवली पहले भी 2013 से 2015 के बीच दिल्ली कांग्रेस की कमान संभाल चुके है. वहीं, इसके बाद साल 2017 दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस के खफा होकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 से पहले लवली ने कांग्रेस में फिर से वापसी कर ली थी. कांगेस ने लवली को अध्यक्ष बनाकर राजधानी के सिख वोटरों को साधने का प्रयास कर रही है. अहम बात ये भी है कि लवली आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन के पक्ष में बात करते दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.