Arvind Kejriwal का अहम बयान, AAP कार्यकर्ताओं को सलाह,BJP पर साधा निशाना

0

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने देश की तरक्की के लिए एक काम नहीं किया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोमवार (23 अक्टूबर) को कहा कि लोग इंडिया अलायंस को बीजेपी के ऑप्शन के रूप में देखते हैं.

उन्होंने कहा कि आज देश के सामने तीन परेशानियां हैं. इनमें महंगाई, बेरोजगार और भ्रष्टाचार शामिल हैं और सरकार के पास इनका कोई जवाब नहीं है. उन्होंने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि अब हमें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.

2024 में इंडिया अलायंस विकल्प

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि कोई विकल्प नहीं है, लेकिन अब इंडिया अलायंस को सब विकल्प की तौर पर देख रहे हैं. जब से इंडिया अलायंस बना है, मेरे पास बहुत मैसेज आए कि अगर इंडिया गठबंधन टिक गया, जो कि टिकेगा तो 2024 में इनकी (बीजेपी) सरकार नहीं बनेगी.

ये भी पढ़ें- Kajal Aggarwal ने सोशल मीडिया पर शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें, यूजर्स बोले- इस लुक में जवाब नहीं आपका

अंधभक्तों से न उलझने की सलाह

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों की यह जिम्मेदारी है कि एक-एक घर में जाकर अपने-अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से अपनी कॉलोनी के लोगों से बात करें. अगर वे अपना तरक्की चाहते हो और अपने परिवार का भला चाहते हो तो इस बार इन्हें (बीजेपी) भगाओ.

इस बीच अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अंधभक्तों (बीजेपी कार्यकर्ताओं) से न उलझने की बात कही. उन्होंने कहा कि आपको एक बात का ख्याल रखना है कि अंधभक्तों से मत उलझना, देशभक्तों से बात करना, जो भी देश भक्त है वह आपकी बात सुनेगा.

ये भी पढ़ें- Deepika की तारीफ पर Ranveer ने Karan से कहा, थैंक्स ठरकी अंकल, शो का प्रोमो वीडियो लॉन्च

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.