Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि आप संयोजक गुरूवार (2 नवंबर) को पंजाब के सीएम मान के साथ एमपी के सिंगरौली में रैली करेंगे. बता दें किन इससे पहले उन्हें ईडी ने 30 अक्टूबर को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था. जिसके बाद सीएम ने आज सुबह ईडी को जवाब भेजकर कहा कि यह नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है. इसलिए इसे वापस लेना चाहिए.
बीजेपी के इशारे पर भेजा नोटिस
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये नोटिस बीजेपी के इशारे पर भेजा गया है. ताकि मुझे चुनावी रैलियों में प्रचार करने और जनता के बीच जाने से रोका जा सके. गौरतलब है कि शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने 30 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी का समन नोटिस दिया था, जिसके जवाब में केजरीवाल ने एजेंसी से नोटिस वापस लेने की मांग की थी और इसकी वैधता पर सवाल उठाए थे. बता दें कि इससे पहले भी शराब नीति मामले में सीबीआई ने केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी.
Delhi CM Arvind Kejriwal will not appear before the Enforcement Directorate (ED) today. He will hold a road show, along with Punjab CM Bhagwant Mann, in Singrauli, Madhya Pradesh today.
(File photo) pic.twitter.com/weeUzG0YNL
— ANI (@ANI) November 2, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: न्यूजीलैंड की हार से Pakistan को मिला वरदान, सेमीफाइनल में ऐसे होगा भारत-पाक मुकाबला!
आतिशी ने किया बड़ा दावा
इससे पहले मंगलवार को मंत्री आतिशी ने दावा किया था कि ईडी 2 नवंबर को पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के बाद इंडिया अलायंस के अन्य नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. इसके अलावा आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी इस मामले पर केंद्र पर निशाना साधा और कहा था कि केंद्र सत्ता के नशे में चूर है और इतना अहंकारी है कि हर छोटी राजनीतिक पार्टी को कुचलना चाहता है. उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी एक उभरती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और बीजेपी सरकार उसे कुचलने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- Golf Cart पर बड़े हादसे का शिकार हुए Glenn Maxwell, England के खिलाफ मैच से बाहर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.