Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कई बार समन भेजा जा चुका है. वहीं अरविंद केजरीवाल कोई भी समान पर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नही हुए. वहीं फिर एकबार समान मिलने पर ये उम्मीद की जा रही है की अरविंद केजरीवाल ईडी ऑफिस नही जायेंगे. आप का कहना है की ये मामला कोर्ट के अंदर है और ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए.
केजरीवाल नही होंगे पेश
आम आदमी पार्टी का कहना है की ये मामला अभी कोर्ट में है ऐसे में इसकी अगली सुनवाई 16 मार्च को है. आप के मुताबिक ईडी को रोजाना समन भेजने को जगह कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम पर इंडिया गठबंधन छोड़ने का दबाओ बनाया जा रहा है. लेकिन हम इंडिया गठबंधन छोड़ेंगे नहीं. उनका कहना हैंकी मोदी सरकार इनपर इस तरह का दबाओ मत बनाओ.
ये भी पढ़ें:- झारखंड में Congress को लगा बड़ा झटका, Geeta Koda कांग्रेस छोड़ BJP में हुईं शामिल
क्या है मामला
ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को गुरुवार को सत्व समन भेजा. वहीं केजरीवाल हर बार इस ने पिछले सभी समान को नकार दिया. वो किसी भी समन पर ईडी ऑफिस में नही गए. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए मोदी सरकार ऐसे कदम उठा रही है. वहीं इससे पहले आप ने भी ये आरोप लगाया था कि मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है. ईडी ये सब कुछ केंद्र सरकार के इशारे पर कर रही है. अब देखना होगा इस मामले में कोर्ट का क्या फैसला आता है.
ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi के खिलाफ CPI ने उतारा उम्मीदवार, Annie Raja देंगी वायनाड से टक्कर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.