Assembly polls 2023: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत और जोश के साथ लड़ने के लिए तैयार है और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी. चुनाव आयोग (Election Commission) ने ऐलान किया है कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक अलग-अलग दिनों में मतदान होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
चुनाव को लेकर केजरीवाल से पुछे सवाल
चुनाव के लिए आप की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि हम राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हैं. यह प्रश्न किये जाने पर कि क्या उनकी पार्टी INDIA ब्लॉक के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी ? उन्होंने कहा कि जो कुछ भी होगा उसके बारे बता दिया जाएगा. वर्तमान में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, जो आप INDIA ब्लॉक का एक हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- Pakistan में पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड को गोलियों से भूना, आतंकी Shahid Latif था जैश का कमांडर
आप पार्टी में संजय सिंह का महत्व
आम आदमी पार्टी में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह की अरेस्ट को इस लिहाज से बड़ा माना जा रहा है कि अब पार्टी के बड़े काम कौन करेगा. अरविंद केजरीवाल के तीसरे सबसे खास सहयोगी संजय सिंह थे, जिन पर ईडी ने एक्शन लिया है. मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद संजय सिंह केजरीवाल के सबसे बड़े सहयोगी बनकर सामने आये.
ये भी पढ़ें- Cricket को शर्मसार करने वाली Match Fixing, लिस्ट में 6 भारतीयों समेत 3 पाकिस्तानियों के नाम!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.