Arvind Kejriwal On Yogi Adityanath: CM योगी को केजरीवाल का मैसेज, अमित शाह से पूछा- क्या देश के लोग पाकिस्तानी

0

Arvind Kejriwal On Yogi Adityanath: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली, गुजरात, गोवा और पंजाब के नागरिक क्या पाकिस्तानी हैं? उन्होंने दावा किया कि 4 जून को विपक्षी गठबंधन की सरकार ‘भारत’ में स्थापित होने जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पाँच चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब यह स्पष्ट हो रहा है कि मोदी सरकार 4 जून को चली जाएगी और ‘भारत’ गठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी। कई लोगों द्वारा किए सर्वेक्षणों में यह बात सामने आई है कि ‘भारत’ गठबंधन को समर्थन मिलने पर इसे 300 से अधिक सीटें प्राप्त होंगी।

अमित शाह को लेकर क्या कहा?

केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए सवालिया लहजे में पूछा कि क्या देश के लोग पाकिस्तानी हैं? उन्होंने कहा कि कल गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली आए थे। इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली की जनता को अपशब्द कहे। अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के समर्थक पाकिस्तानी हैं। मेरा सवाल है कि दिल्ली की जनता ने हमें 56 फीसदी वोट देकर 62 सीटें दी हैं। क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं? पंजाब के लोगों ने हमें 117 में से 92 सीटें दीं।

क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं? गुजरात के लोगों ने हमें 14 प्रतिशत वोट दिया। तो क्या यहां के लोग भी पाकिस्तानी हैं? गोवा के लोगों ने हमें प्यार दिया। तो क्या यहां के लोग भी पाकिस्तानी हैं? उन्होंने आगे कहा कि पंचायत और नगर निगम के चुनाव में उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में आम आदमी पार्टी को लोगों का समर्थन मिला है। हमारे मेयर, पंच और सरपंच चुने गए हैं ऐसी स्थिति में क्या देश के सभी लोग पाकिस्तानी हैं?

गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा था उन्होंने कहा कि कल योगी आदित्यनाथ ने भी मुझे गाली दी। मेरा कहना है कि आपके असली दुशमन तो आपकी पार्टी में बैठे हैं मुझे गाली देने से क्या होगा पीएम मोदी और अमित शाह आपको सीएम की कुर्सी से हटाने का प्लान बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, कहा खुलेंगे सब राज़ॉ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.