Arvind Kejriwal on ED summon: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लगातार ईडी की तरफ से समन जारी किया जा रहा है. वहीं केजरीवाल को आज यानि सोमवार के दिन भी ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन खबरों के मुताबिक केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. हालांकि वह प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का जवाब (Arvind Kejriwal on ED summon) देने के लिए तैयार हो गए हैं. केजरीवाल ने कहा है कि वह प्रवर्तन निदेशालय के सामने ऑनलाइन मोड से पेश होंगे.
क्या बोली आप
दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी की ओर से इस मामले में सोमवार सुबह कहा गया कि “आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी को जवाब भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि ये समन गैर-कानूनी हैं. वह इसके बाद भी उनके जवाब देने को तैयार हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी से 12 मार्च, 2024 के बाद की तारीख मांगी है. वह इस डेट के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे.”
ये भी पढ़ें:- Shehbaz Sharif बनेंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, इस पार्टी से हुआ गठबंधन
ईडी नही है तैयार
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रवर्तन निदेशालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए तैयार नहीं है. प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल से कथित शराब घोटाले मामले में पूछताछ करने वाला है. वही ईडी ने अभी कहां है की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करने का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या फिर से अरविंद केजरीवाल को फिर समन जारी कर पेश होने के लिए कहती है या फिर उन पर कोई बड़ा एक्शन होता है.
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Royals ने जारी की नई जर्सी, Yuzvendra Chahal ने किया डिज़ाइन! देखें पहला धांसू लुक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.