CM Kejriwal ने ED-Crime Branch पर साधा निशाना, बोले- हम जवाब देंगे…

0

Arvind Kejriwal On BJP: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निर्देशालय के एक्शन के बीच कहा कि जब अदालत जवाब मांगेगा, तब हम जवाब देंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी पूछताछ के लिए पांच समन जारी कर चुकी है. हालांकि वो अभी तक पेश नहीं हुए. जिसके खिलाफ ईडी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने जवाब दिया है. अरविंद केजरीवाल ने साथ ही दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच से नोटिस मिलने पर कहा कि कल अधिकारियों से नौटंकी कराई गई. बीजेपी वालों ने कल पूरी दिल्ली पुलिस की बेज्जती करा दी.

क्राइम ब्रांच पर सीएम केजरीवाल का निशाना

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की नौटंकी से कुछ नहीं होने वाला. भाजपा वालों को हमारी तरह देश के विकास के लिए काम करना चाहिए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली पुलिस के नोटिस में प्राथमिकी का कोई जिक्र नहीं है. इस तरह के नाटक से देश आगे नहीं बढ़ेगा. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची थी. पुलिस इस आरोप के संबंध में जांच कर रही है, जिसमें AAP ने कहा है कि बीजेपी उनके विधायकों को ‘खरीदने’ का प्रयास कर रही है. क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी के आवास पर भी पहुंची थी.

ये भी पढ़ें:- Maldives के संसद में Mohamed Muizzu का पहला भाषण, बोले- 10 मई तक देश से बाहर होंगे भारतीय सैनिक

झारखंड में हलचल पर अरविंद केजरीवाल का बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों ने झारखंड में ED के माध्यम से सरकार गिराना चाह रहे थे. लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए. उनकी पूरी कोशिश थी की सरकार को गिरा दिया जाए. मगर वह उसमें कामयाब नहीं हो पाए. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसे तो कोई भी सरकार को गिरा सकता है. CM को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है. देश में तानाशाही चल रही है.

ये भी पढ़ें:- BRAS ने ली Pakistan चुनाव में हमलें की जिम्मेदारी, बोला- चुनावी रैलियों से दूर रहे पाकिस्तानी आवाम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.