Arvind Kejriwal News: दिल्ली के शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए आज यानी 20 जून 2024 का दिन बेहद महत्वपूर्ण है आज राउज एवेन्यू कोर्ट अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले इस मामले की सुनवाई बुधवार 19 जून की गई थी, जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी थी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट के सामने उन्हें पेश किया गया था उनकी न्यायिक हिरासत बुधवार को समाप्त होने वाली थी लेकिन उसे बढ़ाकर 3 जलाई तक कर दिया गया था।
क्या बोले सीएम केजरीवाल के वकील?
बुधवार को सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल के वकील ने सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बयान का हवाला दिया, रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा रेड्डी इस मामले में सरकारी गवाह हैं उन्होंने कहा कि उनसे (रेड्डी) खास तौर पर मेरे (केजरीवाल) बारे में पूछा गया उन्होंने मेरे बारे में बयान दिया, फिर उनके बेटे को अंतरिम जमानत मिल गई बाद में उन्हें माफी दे दी गई।
सीएम केजरीवाल के वकीलों ने बताया कि सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा रेड्डी ने सुनवाई में सरकारी गवाही दी थी। उन्होंने कहा कि रेड्डी को मेरे बारे में पूछा गया था और उन्होंने मेरे खिलाफ बयान दिया था। बाद में उन्हें अंतरिम जमानत मिली, लेकिन उन्हें माफी दे दी गई।
एएसजी ने अपनी दलील में क्या कहा?
ईडी की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने जमानत याचिका का विरोध किया उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप हैं। तमाम दलीलों को सुनने के बाद जज ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी हालांकि, जमानत पर गुरुवार को भी सुनवाई होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।