Arvind Kejriwal News: दिल्ली शराब नीति मामले के कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। जेल से बाहर आने के बाद वह चुनाव प्रचार को लेकर क्या रणनीति बनाएंगे, इस पर चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल का प्लान कुछ इस तरह का हो सकता है, जिसमें दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कैंपेन, AAP अपना कैंपेन थीम बदल देगी, दिल्ली की 4 सीटों पर मेगा रोड शो, बड़ी चुनावी रैली कर सकते हैं, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोड शो का प्लान और पंजाब में भी चुनाव प्रचार को धार देंगे जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
आप की रणनीति में होगा बदलाव?
इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज से पूछा गया था कि अगर अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आते हैं और नहीं आते हैं तो क्या आप की रणनीति में कोई बदलाव किया जाएगा? इसके जवाब में आप नेता ने कहा था कि दोनों ही सूरतों में रणनीति बदली जाएगी और पार्टी का चुनाव प्रचार अरविंद केजरीवाल के नाम पर ही किया जाएगा।
1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
वहीं, पीठ ने केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी के इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया कि उन्हें चार जून को होने वाली मतगणना के एक दिन बाद पांच जून तक अंतरिम जमानत दी जाए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चुनाव प्रचार के आधार पर केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए कोर्ट में कहा कि ऐसा कोई पूर्व उदाहरण नहीं है। कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल को 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत देने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा अदालत मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली हाई कोर्ट के पिछले महीने के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
ये भी पढ़ें- Delhi Lok Sabha Elections 2024: क्या दिल्ली में गर्मी के कारण मतदान होगा प्रभावित? DDMA बनाया हीट एक्शन का प्लान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।