Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज शुक्रवार 5 जुलाई को हाई कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई 17 जुलाई को की जाएगी उसे दिन केजरीवाल के उसे अच्छी का पर सुनवाई हो गई जिसमें उन्होंने सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। आज सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस मामले में चार सह-आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है सीबीआई ने मामले में तब गिरफ्तार किया जब निचली अदालत से केजरीवाल को ईडी मामले में जमानत मिल चुकी है।
दिल्ली हाई कोर्ट में पहले से याचिका लंबित
वहीं, सीबीआई के वकील डीपी सिंह ने कहा कि केजरीवाल की तरफ से गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए लंबित है। ऐसे में जमानत पर सुनवाई नहीं होनी चाहिए सीबीआई के वकील ने कहा कि आमतौर पर पहले निचली अदालत में जमानत याचिका दायर होती है उसके बाद हाई कोर्ट में दायर की जाती है इस पर कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को जो दलील के बिना निचली अदालत में जमानत याचिका दायर की, सीधे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाय इस दलील के बाद में विचार किया जाएगा।
सीबीआई ने 26 जून को किया था गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 3 जुलाई को सीबीआई की गिरफ्तारी मामले में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। सीबीआई ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था इसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेजा था इसके बाद 29 जून को कोर्ट ने न्याय करासत में भेज दिया। सीएम ने सीबीआई की गिरफ्तारी और डिमांड को हाई कोर्ट में चुनौती दी है इस मामले में हाई कोर्ट पहले से ही सीबीआई को नोटिस भेज चुकी है।
ये भी पढ़ें- Delhi Weather: रुक-रुक कर हो रही बारिश से दिल्ली के तापमान में आई गिरावट, आज शाम तक हो सकती है हल्की बारिश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।