Arvind Kejriwal News: दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और उन्हें एजेंसी की हिरासत में भेजने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी सीएम केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी दलील पेश की अरविंद केजरीवाल ने एक जुलाई (सोमवार) को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था।
न्यायिक हिरासत में सीएम केजरीवाल
इसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया 29 जून को सीबीआई की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट ने 14 दिनों के लिए 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया इस समय सीएम तिहाड़ जेल में बंद हैं।
Delhi HC asks CBI to respond to CM Arvind Kejriwal’s plea challenging his arrest and remand orders in excise policy ‘scam’ case
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2024
21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
दिल्ली आबकारी नीति मामले में लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसे भी सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में चुनौती दी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें- Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी से 10 दिन पहले आज होगा सामूहिक विवाह, 12 जुलाई को होगी शादी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।