Arvind Kejriwal News: जेल से निकलते अरविंद केजरीवाल ने किया जनता को संबोधित, कहा- मैं अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 मई 2024 को तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को पहली बार चुनावी जनसभा को संबोदित किया, जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सब लोगों के बीच में वापस लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है मैं अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने अब एक नये मिशन की शुरुआत की है उनका मिशन है, ‘वन नेशन वन लीडर’ एक तय रणीनति के तहत पीएम मोदी इस मिशन को चला रहे हैं बीजेपी के जितने विरोधी नेता हैं, उन्हें इस रणनीति के तहत निपटा देना चाहते हैं।
इनकी नीति सभी को जेल भेजने की है-सीएम केजरीवाल
बीजेपी सरकार जेल भेजना चाहती है इन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को जेल भेजा अब ये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेल भेजना चाहते हैं। इन्होंने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के लिए कई मंत्रियों को जेल भेजा दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह सहित कई मंत्रियों को जेल भेजा इसी तरह एक एक कर ये सभी को डराना चाहते हैं। वास्तव में यही है पीएम मोदी की तानाशाही इसे पीएम मोदी देश पर थोपना चाहते हैं।
बहुत जल्द पीएम पद से दूर होने वाले हैं मोदी- सीएम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर ऐसा हुआ तो ये संविधान को समाप्त कर देंगे संविधान को बचाने के लिए अब केंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साल 2014 में एक मानदंड तय किए कि 75 साल का कोई भी व्यक्ति पीएम, सीएम और मंत्री नहीं बनेगा बहुत जल्द वो खुद 75 साल के होने वाले हैं वो बहुत जल्द पीएम पद से दूर होने वाले हैं क्या वो अपने बनाए नियमों का पालन करेंगे?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।