Arvind Kejriwal News: CBI की गिरफ्तारी पर बोलीं सीएम केजरीवाल की पत्नी, कहा- ये तानाशाही है, इमरजेंसी है…

0

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुधवार 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया इस पर सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ये कानून नहीं है ये तानाशाही और इमरजेंसी है बता दें कि सीबीआई ने सीएम केजरीवाल की रिमांड की मांग की है जिस पर बुधवार को ही कोर्ट फैसला सुनाने वाली है अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि 20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली तुरंत ईडी ने स्टे लगवा लिया अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया और आज गिरफ़्तार कर लिया पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये ये क़ानून नहीं है ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।

सीबीआई ने मांगी पांच दिनों की रिमांड

सीबीआई ने सीएम केजरीवाल की पांच दिनों की हिरासत की मांग की है जिसके बारे में कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत से अनुमति प्राप्त करने के बाद कोर्ट में सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया। सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल से कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। सीएम केजरीवाल आबकारी नीति मामले में जेल में बंद हैं और इस मामले की जांच ईडी द्वारा की जा रही है।

21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी

आज, दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया इससे पहले, ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। जमानत के लिए ईडी की ओर से दायर मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी। इस बीच, सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब सीएम केजरीवाल शीर्ष अदालत में एक नई याचिका दायर करेंगे। सीएम केजरीवाल के वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने पीठ से कहा कि हाई कोर्ट ने 25 जून को एक विस्तृत आदेश पारित किया था, इसलिए वह एक मजबूत अपील दायर करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेंPune Porsche Case: पोर्श कार केस में 17 साल का आरोपी हुआ रिहा, इस फैसले से छलका मृतक की मां का दर्द

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.