Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी समेत पूरा विपक्ष हमलावर है. वहीं आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मिल कर प्रधानमंत्री आवास का घिराओ करने वाले है. इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दी. वहीं इसको लेकर हर तरह सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आपको बताते है क्या है पूरा मामला.
आप ने किया विरोध
दरअसल अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से से ही लगातार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जम कर विरोध कर रहें हैं. वो लगातार केजरीवाल को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. वहीं सड़कों पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी सुरक्षा बढ़ गई है. कई जगहों के रूट को आम जनता के लिए डायवर्ट भी किया गया है. साथ ही हर जगह सुरक्षा के पुरजोर इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- ”केजरीवाल से डरते हैं पीएम मोदी”, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान
भाजपा का प्रदर्शन
वहीं बता दें एक तरफ भाजपा भी सेक्रेटेरिएट का घिराव कर रही है. भाजपा भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. वहीं भाजपा केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बता दें केजरीवाल ईडी हिरासत के बाद जेल से ही सरकार चला रहे है. इसका विरोध लगातार हो रहा है. भाजपा केजरीवाल से इस्तीफा चाहती है. वहीं आम आदमी पार्टी और उनके नेता लगातर केंद्र सरकार पर हमलावर है. वहीं अब केजरीवाल को लेकर क्या अपडेट आता है ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें:- Tapsee Pannu ने रचा ली शादी, बॉलीवुड में सिर्फ इन्हे ही किया इनवाइट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.