Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भाजपा पर ये आरोप लगाया है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदना चाहती है. आप नेता ने कहा है कि इसके लिए विधायकों को करोड़ों रूपए भी दिए जा रहें हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री के मुताबिक भाजपा की नजर कुल 5 विधायकों पर है, जिन्हे 25 करोड़ रुपए तक ऑफर किए गए हैं.
केजरीवाल ने लगाए आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि “पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है – “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे. उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे. 21 MLAs से बात हो गयी है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.”
ये भी पढ़ें:- Gyanvapi पर आए एएसआई की सर्वे में क्या दावे, हिंदू पक्ष के वकील ने क्या कहा?
क्या बोले केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए आगे लिखा “हालाँकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया. इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं.” उन्होंने आगे लिखा “पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए. लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली. भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया. हमारे सभी MLA भी मज़बूती से साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे.”
ये भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर भक्ति के रंग में डूबे बॉलीवुड सितारे, कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.