Arvind Kejriwal Latest News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि किसी ने दो फोन कर दिए तो दिल्ली पुलिस ने मीडिया में खबर चलवा दी कि मुख्यमंत्री आवास में मारपीट हुई हर जगह झूठी खबरें फैला दी गई। लेकिन, यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुलेआम धमकी दी जा रही है तो चुपचाप बैठे हैं। कहीं कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है सीएम की सुरक्षा तक नहीं बढ़ाई जा रही है सब दिख रहा है कि पुलिस धमकी देने वाले के साथ खड़ी है।
पूरी साजिश प्रधानमंत्री कार्यालय से संचालित हो रही है- सौरभ भारद्वाज
इसी कड़ी में सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल पर पहले भी हमले हो चुके हैं, लेकिन उन मामलों में पुलिस ने क्या कार्रवाई की, वह कभी पता ही नहीं लगा। दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था केंद्र सरकार के अंदर आती है, लेकिन ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, यह पूरी साजिश प्रधानमंत्री कार्यालय से संचालित हो रही है। अब अगर अरविंद केजरीवाल पर कोई आंच आती है तो इसके लिए सीधे बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे।
मेट्रो स्टेशन पर लिखी हैं धमकी
हमने इस पूरी साजिश को लेकर चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है और इस मामले में चर्चा करने के लिए मिलने का समय मांगा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को खुलेआम धमकी दी गई है, धमकी देने वालों ने ये धमकियां राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशन समेत मेट्रो कोच के अंदर भी लिखी हैं और सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।