Arvind Kejriwal Health: जेल में घर का खाना खाएंगे CM केजरीवाल, कोर्ट का फैसला आने के बाद बोलीं आतिशी

0

Arvind Kejriwal Health: 22 अप्रैल को राउज एवेन्यू फैसले के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर विवाद जारी है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि कोर्ट के फैसले यह साबित होता है कि तिहाड़ जेल प्रशासन और ईडी 22 दिन से झूठ बोल रही थी। सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल में सही तरीके से मेडिकल इलाज नहीं मिल रहा था अगर सही मेडिकल उपलब्ध होती तो हमें कोर्ट नहीं जाते।

सीएम अरविंद केजरीवाल इंसुलिन दिया जाएगा

मंत्री आतिशी ने कहा कि उम्मीद है कि भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की मेडिकल काउंसिल बैठेगी और अरविंद केजरीवाल इंसुलिन दिया जाएगा। डॉक्टर की देख रेख में उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कोर्ट का आदेश बताते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सीएम को पहले के आदेश के मुताबिक घर का खाना जेल ​में मिलेगा वो आगे भी घर का बना खाना ही खाएंगे खाना डाइट चार्ट के मुताबिक होना चाहिए।

डाइट चार्ट से अलग भेजा जा रहा है खाना

राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाने से पहले पूछा था कि यह समझ से बाहर है कि डॉक्टर की बनाई हुई डाइट चार्ट से अलग उनके परिवार की तरफ से जेल में खाना क्यों भेजा जा रहा था? इस पर अरविंद केजरीवाल की तरफ से दाखिल जवाब में यह कहा गया कि दरअसल, उन्हें आलू-पूरी और हलवा प्रसाद के तौर पर भेजा गया था। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने एक निजी डॉक्टर के साथ नियमित नियुक्ति की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच के लिए एम्स निदेशक के तहत एक पैनल का गठन किया गया है। एम्स की टीम तय करेगी कि केजरीवाल को इंसुलिन दिया जाए या नहीं दिल्ली के सीएम ने उनके अनुरोध पर कहा कि डॉक्टर उनकी पत्नी के सामने उनसे सलाह लें।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- घुसपैठियों को बढ़ावा देता है इनकी सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.