CM Kejriwal ने खोला दिल्ली का खजाना, दिवाली पर 80 हजार कर्मचारियों को देंगे 7 हजार रुपये बोनस

0

Arvind Kejriwal Government: दिल्ली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा किया कि हम दिल्ली सरकार के ग्रुप B और ग्रुप C कर्मचारियों को 7,000 रुपये बोनस के रूप में प्रदान करेंगे. वहीं केजरीवाल सरकार के इस फैसले से ग्रुप बी और सी के लगभग 80,000 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. बता दें कि कर्मचारियों को बोनस देने के लिए दिल्ली सरकार को कुल 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली के इस मौके पर बोनस की घोषणा करते हुए ट्वीट कर लिखा कि हमारी सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं. दिल्ली सरकार त्योहारों के इस महीने में ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000 रूपये का बोनस दे रही हैं. सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं. वहीं इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली सरकार में ग्रुप B और ग्रुप C के लगभग 80 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor ने कराया बेडरूम फोटोशूट, Amitabh की पोती बोलीं- फैशन का है ये जलवा

दिल्ली सरकार ने दिवाली के मौके पर खोला खजाना

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिवाली के मौके पर कर्मचारियों के लिए अपना खजाना खोल दिया है. बता दें कि कर्मचारियों को 7 हजार रुपये बोनस देने में कुल 56 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली की विकास में कर्मचारियों ने बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है. उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारियों के मेहनत के बदौलत ही हम दिल्ली को सपनों का शहर बनाने में सफल हुए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने 1 नवंबर को दिल्ली नगर निगम के कई कर्मचारियों की नौकरियों को नियमित करने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- घाटी में जम्मू-कश्मीर के नए DGP RR Swain का ऐलान, कहा- आतंकी समर्थकों को करेंगे खत्म

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.