Madhya Pradesh में Arvind Kejriwal का चुनावी शंखनाद, कहा- सरकार का एक-एक पैसा आप पर खर्च होगा
CM Kejriwal attacked on congress and BJP from MP: कई राज्यों में साक के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी शंखनाद शुरू कर दिया है. इसी बीच मध्य प्रदेश में सभी दल जोरों-शोरों से प्रचार कर रही हैं. वहीं इस चुनाव में अब आम आदमी पार्टी भी ताल ठोकने उत्तर गई है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश से कांग्रेस और भाजपा को उखाड़कर फेंक दो.
भाजपा-कांग्रेस में राज करने के लिए सेटिंग– केजरीवाल
दरअसल आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है, मध्य प्रदेश सरकार ने आपको लूटा है. हमारी सरकार लाओ, हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म किया है. वहीं जब हमारी सरकार पंजाब में आई तब हमने पूर्व मंत्रियों पर छापे मारे, और उन्हें सजा मिली है. हम यहां भी भ्रष्ट मंत्रियों को जेल में डाल देंगे, इन मंत्रियो के घर से इतना पैसा निकलेगा कि आपकी शिक्षा मुफ्त हो जाएगी और बिजली भी मुफ्त हो जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार का एक-एक पैसा आप पर खर्च होगा.
चुनाव के वक़्त नेता आपके काबू में आते हैं, आप चांद भी मांगोगे तो चांद भी ला देंगे
BJP वाले कहते कि ये पचड़े ख़त्म कर एक ही बार में सब चुनाव करवाओ और 4.5 साल विदेश में घूमो।
One Nation One Election
कभी मत होने देना।हमें चाहिए One Nation One Education
– CM @ArvindKejriwal… pic.twitter.com/WHPpdpxXDv
— AAP (@AamAadmiParty) September 18, 2023
वहीं उन्होंने भाषण के दौरान अपनी ही पार्टी के गठबंधन INDIA का हिस्सा कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के आने से पहले दिल्ली में दो पार्टियां थीं, दोनों में अच्छी सेटिंग थी, एक बार तुम राज करो, एक बार हम राज करें. एक बार तुम लूटो, एक बार हम लूटें.
ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge को भाषण के दौरान सरकार पर हमला, कहा- G20 की जगह G2 ही दिखता है…!
केजरीवाल की जनता को 10 गारंटियां
बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता को 10 गांरटी देने की घोषणा की है. जिसमें बिजली, रोजगार, तीर्थ यात्रा, शहीद सम्मान निधि, शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार पर लगाम, कर्मचारियों के लिए संविदा, पेसा कानून बनाने के साथ-साथ किसानों की फसल खराब होने पर ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देने की गारंटी है.
ये भी पढ़ें- Supreme Court का Maharastra विधानसभा स्पीकर को निर्देश, अयोग्यता का मामला लंबे समय तक नहीं रहेगा लंबित
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.