AAP संयोजक Arvind Kejriwal को 7वां समन जारी, ED बोला- पूछताछ के लिए 26 फरवरी को हाजिर हों
Arvind Kejriwal ED Summon: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निर्देशालय की तरफ से 7वां समन भेजा गया है. ईडी ने आप संयोजक गुरुवार (22 फरवरी) को समन भेजते हुए उन्हें पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल को सोमवार (19 फरवरी 2024) को ED के सामने पेश होना था, परंतु वो हाजिर नहीं हुए. बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की ईडी जांच कर रही है.
ईडी ने अब तक भेजे हैं 7 समन
बता दें कि प्रवर्तन निर्देशालय ने अब तक आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति के मनी लॉन्डरिंग मामले में सात बार समन भेज चूका है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को पहला समन 2 नवंबर 2023, दूसरा समन 21 दिसंबर 2023, तीसरा समन 3 जनवरी 2024,चौथा समन 17 जनवरी 2024, पांचवां समन 2 फरवरी 2024, छठा समन 14 फरवरी 2024 और आज (22 फरवरी) को सातवां समन भेजा गया है. पिछले 6 समन को अरविंद केजरीवाल अनदेखा कर चुके हैं. अब देखना होगा की इस बार वो क्या रुख अपनाते हैं.
ये भी पढ़ें:- UP में कांग्रेस-सपा साथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव, Akhilesh Yadav ने किया बड़ा ऐलान
ईडी कोर्ट से मांगी थी पेशी से छूट
बता दें कि सीएम केजरीवाल छह समन के बाद 17 फरवरी को ईडी कोर्ट की सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के वकील ने पेशी से छूट के लिए ऐप्लिकेशन लगाई थी. वकील ने कोर्ट में कहा था कि दिल्ली सरकार के बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से वह पेश नहीं हो पा रहे हैं. केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि मैं आना चाहता था, परंतु बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से मैं नहीं आ सका. अगली तारीख पर आ जाऊंगा. ईडी ने इसका विरोध नहीं किया था. 16 मार्च को अब इस मामले की अगली सुनवाई होनी है.
ये भी पढ़ें:- Canada ने पहले भारत पर लगाया आरोप, अब बोला- निज्जर के सहयोगी के घर हमले में विदेशी हाथ नहीं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.