Arvind Kejriwal Custody: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नहीं थम रही मुश्किलें, 14 दिनों के लिए मिली न्यायिक हिरासत
Arvind Kejriwal Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की 3 दिन की सीबीआई हिरासत के बाद उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी। राउज एवेन्यू की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत के लिए तिहाड़ जेल भेजा। सीएम अरविंद केजरीवाल को 26 जून को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था।
तीन दिन की सीबीआई कस्टडी सीएम केजरीवाल
कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें तीन दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया था। जिस समय सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया उस समय वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर जांच की जा रही दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में थे। कोर्ट में सुनवाई समाप्त होने के बाद अरविंद केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने बताया कि अरविंद केजरीवाल की कस्टडी समाप्त हो रही थी।
सीबीआई ने उन्हें अदालत में पेश किया और विलम्बित जेल भेजने की मांग की, जिसके विरोध में हमने अपील की हमने उच्च न्यायालय से कहा कि सीबीआई के पास इस कार्रवाई को सामर्थ्य दिखाने के लिए कोई स्पष्ट कारण नहीं है। उच्च न्यायालय ने हमारी और सीबीआई की राय को सुनकर अरविंद केजरीवाल को 14 दिनों के ज्यूडिशियल हिरासत में भेज दिया है।
क्या बोले सीएम केजरीवाल के वकील
अरविंद केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने बताया कि सोमवार या मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की तरफ से बेल एप्लिकेशन कोर्ट में दी जाएगी। अरविंद केजरीवाल के वकील ने कोर्ट में एप्लीकेश देकर मांग की है कि ईडी के केस में गिरफ्तारी के बाद जब केजरीवाल को न्याययिक हिरासत में भेजा गया था, तब मेडिकल ग्राउंड पर जो छूट थी, वो जारी रखी जाए।
ये भी पढ़ें- CJI DY Chandrachud: ‘जजों की तुलना भगवान से करना खतरनाक है’- CJI डीवाई चंद्रचूड़ का बड़ा बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।