Arvind Kejriwal CM Post Removed: जेल जाने के बाद भी अरविंद केजरीवाल के दिल्ली का सीएम बने रहने के ख़िलाफ़ याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 13 मई, 2024 को मना कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हम ऐसा नहीं कर सकते याचिकाकर्ता का कहना था कि सीएम केजरीवाल व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते पद नहीं छोड़ रहे हैं। केजरीवाल के जेल में रहने से कई ज़रूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये देखना एलजी के अधिकार क्षेत्र में आता है।
कोर्ट किसी को पद से हटाने का आदेश नहीं दे सकता कोर्ट ने ये याचिका ऐसे समय खारिज की है जब अरविंद केजरीवाल को हाल ही में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक अंतरिम ज़मानत दी है। वैसे, कई बार खुद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता कह चुके हैं कि वो सीएम पद पर बने रहेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं 20 दिनों के लिए बाहर आया हूं, लेकिन अगर आपने झाड़ू का बटन ज़ोर से दबा दिया तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा। इन्होंने मुझे केवल इसलिए जेल भेजा, क्योंकि मैंने दिल्ली वालों की भलाई के लिए काम किया बीजेपी वालों से जनता के हित के काम देखे नहीं गये और इन्होंने मुझे जेल भेज दिया।
सीएम ने आगे कहा कि कहा कि मैं एक छोटा सा आदमी हूं हमारी छोटी सी पार्टी है मुझे इन्होंने जेल में क्यों भेजा? मेरा क्या कसूर है? मेरा कसूर ये है कि मैंने आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाएं और शिक्षा का इंतजाम किया। मेरा कसूर ये है कि आपके घर में कोई बीमार हुआ तो मैंने उनके फ्री इलाज और फ्री में दवाइयों को इंतजाम किया मोहल्ला क्लीनिक बनाए, अस्पताल बनाए, स्कूल बनवाए, यही मेरा कसूर है।
ये भी पढ़ें- चुनाव में सक्रिय हुए केजरीवाल, कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।