कोर्ट में केजरीवाल को लेकर हुई सुनवाई, जाने क्या बोले केजरीवाल के वकील

0

Arvind Kejriwal Case Update: दिल्ली आबकारी नीति मामले में हिरासत में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई. ये सुनवाई बुधवार के दिन हुई. दरअसल आम आदमी पार्टी के मुखिया ने ईडी और निचली अदालत के जरिए भेजे जाने के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी. वहीं इस मामले में अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा की अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी परेशान करने और अपमानित करने के लिए किया गया है.

कोर्ट में क्या हुआ?

बता दें कोर्ट में जस्टिस स्वर्ण कांत शर्मा पीठ के समाने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पहले देर से जुड़ने के लिए माफी मांगी, उन्होंने कहा की मैने मुद्दे का वर्गीकरण किया है. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा की पहला मुद्दा चुनाव में एक समान मौका मिलने का है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक ऐसे समय में हुई है जो उन्हें राजनैतिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोकती है.

ये भी पढ़ें:- स्वामी प्रसाद मौर्य ने बेटी को लेकर की कड़ी टिप्पणी, कहा मैने समझाया था

क्या बोले वकील सिंघवी

बता दें अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी ने कल जवाब दाखिल किया. इसमें उन्होंने केजरीवाल की शराब नीति मामले में भूमिका को लेकर जवाब दाखिल किया है. बता दें इससे पहले कोर्ट ने केजरीवाल की ज़मानत याचिका को खारिज किया था. वहीं अब केजरीवाल को लेकर फिर सुनवाई चल रही है. बता दें अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने हिरासत में लिया था. उसके बाद से ही वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें:- Munawar faruqi ने सारे आम उड़ाया Ayesha khan के डांस का मजाक!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.