Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा कदम उठाया है. कई समन भेजने के बाद आज प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ने आज़ाद भारत के एक नया इतिहास रच दिया है. दरअसल ऐसा पहली बार हुआ है जब मुखायमंत्री के पद पर रहते हुए किसी की गिरफ्तारी हुई हो. क्या है पूरा मामला, कैसे हुई गिरफ्तारी बताते हैं आपको सभी बातें विस्तार से.
केजरीवाल हुए गिरफ्तार
10 समन भेजने के बाद आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची, ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स भी पहुंची. वहीं करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं भारी मात्रा में उनके समर्थक भी उनके आवास के पास जुट गए और ईडी का विरोध करने लगे.
ये भी पढ़ें:- YRKKH: अभिरा के सामने होगा अरमान-रूही का रोमांस, होली पर होगा बड़ा तमाशा
क्या बोली आतिशी
वहीं बता दें आम आदमी पार्टी की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नही देंगे. वो दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेगें. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, हैं और बने रहेंगे. वहीं आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक विचार हैं. उन्हे खत्म नहीं किया जा सकता है. बता दें लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए के परेशान करने वाली खबर है.
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस का अकाउंट हुआ फ्रीज़, एक्शन में आई सोनिया गांधी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.