Arvind Kejriwal को फिर मिला ED का समन, पूछताछ के लिए इस तारीख को बुलाया

0

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने चौथी बार समन भेजा. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को याद किया है. बता दें इससे पहले तीन बार केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा था. इस बार प्रवर्तन निदेशालय ने 18 जनवरी को दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए समन भेजा है.

पहले भी आ चुका है समन

बता दें इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय 3 बार समन भेज चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय ने दो नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हर बार चिट्ठी जारी कर इस समन को गैर कानूनी बताया था. केजरीवाल ने ईडी के समन को राजनैतिक बताया था. केजरीवाल ने वीडियो जारी कर भी कहा था की उन्हे लोकसभा इलेक्शन में प्रचार करने से रोकने के लिए ईडी का प्रयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- Mumbai हमले का मास्टरमाइंड हुआ ढेर, संयुक्त राष्ट्र ने की घोषणा, हफीज सईद का था करीबी

आप का क्या कहना है

केजरीवाल लगातार ही ईडी के इस समन का विरोध करते आएं है. वहीं आप नेताओ के मुताबिक भाजपा केजरीवाल को झूठे आरोपों में गिरफ्तार करना चाहती है. आप के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने कही भी भ्रष्टाचार नहीं किया है. बता दें केजरीवाल ने भी ईडी को जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है. लेकिन उससे पहले केजरीवाल ने मांग रखी है की ईडी उनके सवालों का जवाब दे. वहीं इस चौथे समन को भी आप नेताओं ने गैर कानूनी करार दिया है.

ये भी पढ़ें:- जब Sonia Gandhi को मंदिर में जाने की नही मिली थी इजाज़त, Rajiv Gandhi ने उठाए थे बड़े कदम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.