Article 370 पर Supreme Court के फैसले से निराश पाकिस्तान, Shehbaz ने फैसले को बताया धोखा

0

Article 370: भारत के सुप्रीम कोर्ट ने कल कश्मीर के आर्टिकल 370 से जुड़ा एक अहम फैसला सुनाया. इसके तहत कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को हटाने के भारत सरकार के फैसले को बरकरार रखा. सुप्रीम कोर्ट (SC) ने साफ कर दिया कि कश्मीर में लगाया गया अनुच्छेद 370 (Article 370) कोई स्थायी प्रावधान नहीं है. कोर्ट के इस फैसले को लेकर अब पाकिस्तान से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इतने नाराज दिखे कि उन्होंने भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पक्षपातपूर्ण करार दिया.

इस मामले में पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी का भी बयान सामने आया है. अब्बास जिलानी ने कहा कि प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र एससी प्रस्तावों के अनुसार कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का अधिकार है. ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व पीएम और कार्यवाहक विदेश मंत्री के बयान खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

SC के फैसले से पाकिस्तान परेशान

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को सही बताने के बाद से पाकिस्तान आवाम और सरकार में रह रहे मंत्रियों के पेट में दर्द होना शुरू हो गया है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम शाहबाज शरीफ ने कोर्ट के इस फैसले को पक्षपातपूर्ण बताया.

उन्होंने दावा किया कि इस फैसले से कश्मीरी संघर्ष में कोई कमी नहीं आएगी और उनकी पार्टी पीएमएल-एन कश्मीरियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाएगी. शाहबाज शरीफ के इस बयान के बाद इसे लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं. हालाँकि भारत सरकार ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि कश्मीर का मुद्दा भारत का आंतरिक मुद्दा है और हम अपने प्रावधानों के अनुसार इससे निपटेंगे.

ये भी पढ़ें- Mohan Yadav होंगे Madhya Pradesh के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के बार-बार किए जा रहे दावों पर भारत भी हमलावर नजर आ रहा है. सदन के शीतकालीन सत्र के दौरान ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का हिस्सा बताया. भारत की ओर से पाकिस्तानी नेताओं को कट्टरपंथी सोच छोड़ने की भी सलाह दी गई है ताकि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को आगे बढ़ाया जा सके.

ये भी पढ़ें- Article 370 Verdict: SC ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को ठहराया सही, चुनाव के लिए दी डेडलाइन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.