Arshad Nadeem के सवाल पर Neeraj Chopra की मां ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद, कही दिल छूने वाली बात

0

Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया. जिसके बाद स्टार खिलाड़ी की मां सरोज देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पाकिस्तान के अरशद नदीम पर बोलती नजर आ रही हैं. सरोज देवी ने रिपोर्टर द्वारा पूछे गए टेढ़े सवाल का सीधा और सटीक जवाब दिया है.

नीरज की मां ने की रिपोर्टर की बोलती बंद

भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की मां सरोज देवी से जब रिपोर्टर ने पूछा, ”जब नीरज ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को हराया तो आपको कैसा लगा.” इस पर सरोज देवी ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि खिलाड़ी तो खिलाड़ी होता है, मुझे उसके देश-धर्म की परवाह नहीं है, मुझे खुशी है कि अरशद ने पाकिस्तान के लिए पदक जीता. नीरज की मां का ये जवाब फिलहाल इंटरनेट पर खूब वायरल है.

ये भी पढ़ें- Mecca पहुंची Rakhi Sawant ने साझा किया वीडियो, कहा- ‘मेरे साथ न्याय करो…अल्लाह’

नदीम ने अपने नाम किया था रजत पदक

बता दें कि पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने हाल ही में संपन्न विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था. अरशद ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तान के लिए पहला पदक जीतकर इतिहास रचा. बता दें कि अरशद टोक्यो ओलंपिक के दौरान भी पदक से चूक गए और 5वें स्थान पर रहे थे. इससे पहले उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान 90 मीटर थ्रो में गोल्ड जीता था.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: सगे भाई-बहन से कम नहीं बॉलीवुड के ये सेलेब्रिटीज, हर साल मनाते हैं रक्षा बंधन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.