Anantnag में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर आतंकी उजैर खान को सुरक्षाबलों ने किया ढ़ेर

0

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना और आतंकियों के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना के तीन वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए। इससे पहले दिन में, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडोले इलाके में 13 सितंबर को हुई गोलीबारी के बाद से लापता सेना के एक जवान का शव सोमवार को बरामद किया गया। इसके साथ ही जारी ऑपरेशन के दौरान मारे गए सुरक्षा बलों की संख्या बढ़कर चार हो गई। सिपाही प्रदीप सिंह जिनकी उम्र लगभग 27 वर्ष थी। जवान का मृतक शव 18 सितंबर को शाम लगभग 5 बजे कोकेरनाग मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया था। 27 वर्षीय सिपाही प्रदीप सेना में सात साल से सेवारत था, प्रदीप पंजाब के पटियाला जिले का रहने वाला था। उनके परिवार में उनकी पत्नी सीमा रानी और मां हैं।

लश्कर कमांडर उजैर खान मारा गया

सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी रहेगा। घाटी में कई ऐसे इलाके है, जो कि सर्च अभियान से बचे हुए है। सेना के अधिकारियों ने कहा, कि हम जनता से अपील करेंगे, कि वे वहां न जाएं। हमारे पास 2-3 आतंकवादियों के बारे में जानकारी थी। सेना अधिकारियों ने कहा, हमने लश्कर कमांडर उजैर खान को मार गिराया है। और उसका शव ढूंढ लिया। हम एक और शव भी देख सकते हैं। हम तीसरे शव की तलाश कर रहे हैं, “एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने अनंतनाग में आतंकवाद में चल रहे सर्च ऑपरेशन के बाद प्रैस को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) कश्मीर, विजय कुमार ने मंगलवार को कहा, कि लश्कर-ए-तैयबा या टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) से जुड़े उजैर खान सहित तीन आतंकवादी मारे गए हैं।

ये भी पढ़ें-INDIA गठबंधन पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, कहा- भाड़ में जाएं! हिंदू वोट खोने के डर से हमें नहीं बुलाया

सात दिनों तक चला सर्च अभियान

सेना का सर्च ऑपरेशन सात दिनों तक चलाया गया। जिससे घाटी में आतंकी गतिविधियों को खत्म किया जा सके। इस आतंकी मुठभेड़ में सेना के चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। बता दें, कि सेना और पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन में 3 आतंकियों को मारे जाने की खबरें भी सामने आ चुकी है।

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.