Army Chief General Visited Poonch & Rajouri: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सोमवार को राजौरी-पुंछ सेक्टर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे. गुरुवार को पुंछ के सुरनकोट इलाके में ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर घात लगाकर हमला कर दिया था और इस हमले (Army Chief General Visited Poonch & Rajouri) में चार जवान शहीद हो गए थे. उनकी मौत के पीछे के आतंकियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर सेना का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसके चलते राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.
General Manoj Pande #COAS visited #Poonch sector and was given an update on the prevalent security situation. #COAS interacted with commanders on ground, exhorted them to conduct the operations in the most professional manner and remain resolute & steadfast against all… pic.twitter.com/Ek0zjYy0J2
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) December 25, 2023
राष्ट्रीय राइफल्स इलाके में बड़े हमले हुए
सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स इलाके में हाल के दिनों में करीब दो से तीन बड़े हमले हुए हैं. इस सप्ताह उच्च स्तरीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के दौरे की भी उम्मीद है जहां उन्हें जमीनी स्थिति और क्षेत्र में पाकिस्तानी आतंकवादियों की हालिया वृद्धि का मुकाबला करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. भारतीय सेना भी नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी तैयारी मजबूत कर रही है, जहां से ये आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Aditya L1 Mission: सबसे मुश्किल दौर में Aditya L1 की एंट्री, मिशन अपनी मंजिल के और करीब
परिजनों को नौकरी और मुआवजा
सेना ने कथित तौर पर हमले के बाद पूछताछ के लिए कई लोगों को उठाया, जिनमें 27 से 42 वर्ष की आयु के तीन नागरिक भी शामिल थे, जिनकी 22 दिसंबर को हिरासत में मौत हो गई थी. प्रशासन ने शनिवार को मारे गए तीन नागरिकों के परिवारों के लिए मुआवजे और नौकरियों की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- टेस्ट से पहले Rohit Sharma से पूछे गए वर्ल्ड कप से जुड़े मुश्किल सवाल, कप्तान ने कहा- सबको जवाब मिलेगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.