Arjun Tendulkar की खतरनाक यॉर्कर पर ईशान किशन हुए ढेर, MI ने वायरल किया Video

0

Arjun Tendulkar Yorker: आईपीएल के 17वें सीजन के आगाज होने में सिर्फ 10 दिन का समय बचा हुआ है. वहीं सभी टीमें इस सीजन ख़िताब को अपने नाम करने लिए जोरो शोरो से तैयारियां शुरू कर दी हैं. आईपीएल की पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने भी कमर कस ली है. मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. इसी बीच क्रिकेट के भगवान के बेटे अर्जुन तेंदुलकर टीम के ट्रेनिंग सेशन में पसीना बहाते नजर आए. उन्होंने नेट सेशन में ईशान किशन के सामने अपनी खतरनाक यॉर्कर्स का जलवा दिखाया.

मुंबई ने साझा किया अर्जुन का वीडियो

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन बल्लेबाजी और तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. इस दौरान अर्जुन की खतरनाक यॉर्कर गेंदों का ईशान किशन के पास कोई जवाब नहीं था. अर्जुन के सामने थे ईशान किशन चारों खाने चित हो गए. ईशान अर्जुन की एक भी गेंद नहीं खेल पाए और एक-दो बार वह अर्जुन की अंगूठा तोड़ यॉर्कर के सामने गिर भी गए.

ये भी पढ़ें: Tejas एयरक्राफ्ट गोला बनकर जैसलमेर में गिरा, पायलट ने कूदकर बचाई जान

फैंस ले रहे हैं खूब मजे

दरअसल, मुंबई इंडियंस के वीडियो पर लोगों ने कई मजेदार कमेंट किए. साथ ही बल्लेबाज ईशान किसान के खूब मजे लेने लगे. इस वीडियो के कैप्शन में मुंबई इंडियंस ने धनुष बाण के इमोजी के साथ लिखा कि अर्जुन ने ‘अर्जुन’ वाला काम शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से पदार्पण किया था. उन्होंने टीम के लिए 4 मुकाबले में 3 विकेट दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद Yashasvi Jaiswal के लिए खुशखबरी, ICC ने दिया ये खास तोहफा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.