Arjun Ram Meghwal ने दिया Kailash Meghwal के आरोपों का जवाब, कहा- ‘संभवतः बीजेपी से टिकट नहीं मिल रहा है’
Arjun Ram Meghwal on Kailash Meghwal: साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले राजनीतिक दलों में चुनाव जितने के लिए अलग अलग हथकंडा अपनाया जा रहा है. वहीं दलों के अंदर भी एक-दूसरे पर आरोप प्रत्याप का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री और चुनाव समिति के संयोजक अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कोठिया में आयोजित मंसूरी समाज के द्वारा अभिनंदन समारोह में लगाया है. वहीं उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ किया है. अब अर्जुन राम मेघवाल ने जवाब दिया है कि कैलाश मेघवाल को संभवतः भाजपा से टिकट नहीं मिल रहा है. इसलिए वह कांग्रेस की ओर जा रहे हैं और मेरी आलोचना कर रहे हैं.
अर्जुन राम मेघवाल ने आरोपों का किया खंडन
अपने ऊपर लगे आरोपों का केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने खंडन किया हैं. उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल ने मुझसे पूछा कि मुझे टिकट दोगे या नहीं. जिसके बाद मैंने कहा कि टिकट वितरण का अधिकार मेरा नहीं है. वो पार्टी देगी. जिसके बाद कैलाश मेघवाल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की होगी. अब उन्हें पता चल गया है की उनकी टिकट कटने वाली है. इसीलिए मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं और कांग्रेस की ओर जाने की कोशिश कर रहे है.
#WATCH कैलाश मेघवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "वह (कैलाश मेघवाल) मुझे मंच से धमकी दे रहे थे कि इस बार मुझे टिकट दोगे या नहीं। मैंने कहा कि टिकट पार्टी तय करती है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की होगी और उन्हें पता चल गया होगा कि उन्हें टिकट… pic.twitter.com/7mXVHVDI1Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2023
ये भी पढ़ें- कौन है King Khan के बेटी का Boyfriend? Suhana Khan ने किया सनसनीखेज खुलासा
कैलाश मेघवाल ने लगाया था अर्जुन राम मेघवाल आरोप
दरअसल भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल के बयान देने के बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. गौरतलब है कि एक कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी के नेता की न केवल आलोचना की बल्कि सीएम और विधानसभा स्पीकर की तारीफ करते दिखे. कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेगवाल को भ्रष्टाचारी नंबर वन कह डाला. आगे कैलाश मेघवाल ने कहा कि मैं प्रसधनमंत्री से कहने वाला हूं कि भाई आपने जिसको मंत्री बनाया है. वह भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर था. उसने लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया था. इसने गरीब और मजबूर लोगों को भी नहीं छोड़ा.
ये भी पढ़ें- फिल्म Jawan के रिलीज से पहले Shahrukh Khan पहुंचे Vaishno Devi, सोशल मीडिया पर Video Viral
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.