UN में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे Arindam Bagchi, सरकार ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

0

Arindam Bagchi: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अंतराष्ट्रीय संगठनों ने भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया है. बता दे कि अरिंदम बागची 1995 बैच के आइएफएस अधिकारी है. बागची ने मार्च 2020 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का प्रभार संभाला था. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में दिया है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अरिंदम बागची वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं. उनकों संयुक्त राष्ट्र और जिनेवा में अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है.

बागची ने 2020 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का पद संभाला

अरिंदम बागची ने मार्च 2020 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में पदभार संभाला था. उनका कार्यकाल के दौरान कई अहम घटनाएं हुईं. इनमें कोरोना महामारी, लद्दाख- चीन गतिरोध, इसके साथ सितंबर में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी. इस तरह से बागची का कार्यकाल में कई अहम बैठक भी हुई.
अरिंदम बागची जिनेवा में अब इंद्र मणि पांडे का स्थान लेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अरिंदम बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है. बताया जा रहा है वे जल्द ही कार्यभार संभालेंगे।

ये भी पढ़ें- महान फुटबॉलर Ronaldinho ने कोलकाता में किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, माँ दुर्गा की उतारी आरती

प्रवक्ता पद के लिए कई नाम आगे

अरिंदम बागची के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पद के लिए नागराज नायडू काकनूर और मॉरीशस में उच्चायुक्त के नंदिनी सिंगला सहित लगभग कई वरिष्ठ राजदुतों का नाम शामिल है. और इसपर सरकार जल्द ही फैसला कर सकती.

ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.