कंगाल Pakistan के राष्ट्रपति चाहते हैं सैलरी में बढ़ोतरी, आर्थिक संकट के बीच वित्त मंत्रालय को सौंपा पत्र

0

Pakistan:  पाकिस्तान मे आर्थिक संकट अपने चरम पर है. वहां पर महंगाई ने जनता की कमर तोड़कर रख दी है. बता दें पेट्रोल और डीजल कि कीमतों मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिजली की कीमतों को लेकर भी जनता के बीच में रोष है. दूसरी ओर, बढ़ती हुई महंगाई के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) अपने वेतन में बढ़ोतरी चाहते हैं. आधिकारिक दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ है कि राष्ट्रपति ने दो बार अपने वेतन में बढ़ोतरी की मांग की है. बता दें  कि अभी राष्ट्रपति का मासिक वेतन 8,46,550 रुपए है. वहीं, वे जुलाई 2021 और जुलाई 2023 से दो चरणों में 10,243,25 रुपये और 12,291,90 रुपये प्रति माह वेतन चाहते हैं।

राष्ट्रपति सचिवालय ने जताई संशोधन की इच्छा

गौरतलब है कि राष्ट्रपति सचिवालय ने इसी महीने की शुरुआत में अपने सैन्य सचिव से कैबिनेट सचिव को पत्र देते हुए वेतन की अनुमति देने के लिए संशोधन की इच्छा जताई है. बता दें कि राष्ट्रपति सचिवालय के पत्र में राष्ट्रपति की मांग को उचित ठहराया गया. पत्र में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश का वेतन भी दो बार बढ़ाया गया था.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: जीत के बाद भी Social Media पर Pakistan की फजीहत, जानें Babar की टीम ने अब क्या किया?

वित्त विभाग को भेजा गया मामला

राष्ट्रपति सचिवालय की सिफारिश के बाद सचिव कैबिनेट ने इस मामले को पाकिस्तान के वित्त विभाग को भेज दिया है साथ मे कानून मंत्रालय को भी इस मामले का संज्ञान दिया गया है. बता दें कि यह उम्मीद है कि इस मामले को मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.