चलती ट्रेन में ऑन-ड्यूटी सिपाही ने ASI समेत 4 यात्रियों को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

0

Mumbai Train Firing: सोमवार को जयपुर से मुंबई जा रही जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में गोलीबारी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है, कि महाराष्‍ट्र के पालघर स्‍टेशन के पास जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन आरपीएफ कांस्टेबल ने गोलीबारी कर दी। ट्रेन में सवार ऑनड्यूटी आरपीएफ कांस्टेबल और ASI के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया, कि आरोपी कांस्टेबल ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में हुई गोलीबारी से ASI समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई. जीआरपी और आरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

सोमवार सुबह 5 बजे हुई फायरिंग

पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे के आस-पास जयपुर ट्रेन में पालघर स्टेशन के करीब बोगी नंबर-5 से फायरिंग की आवाजें आने लगी। गुस्से से आग बबूला सिपाही ने ड्यूटी पिस्टल से ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान कई राउंड की फायरिंग हुई। इस दौरान गोली लगने से एएसआई समेत 3 बेगुनाह यात्रियों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी

दूसरी बोगी में जाकर ली तीन यात्रियों की जान

एक वरिष्ठ पुलिस आधिकारी ने बताया, कि आरपीएफ जवान मानसिक रूप से परेशान है। मुंबई से पालघर की दूरी लगभग 100 किमी. की है। पुलिस अधिकारी ने बताया, कि आरोपी फायरिंग करके भाग गया। जिसके बाद उसे जीआरपी की टीम ने मीरा रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कि मौके पर गिरफ्तार करने के बाद आरोपी से हथियार भी बरामद कर लिया गया है। वहीं बोरीवीली स्टेशन पर मृतक लोगों के शवों को ट्रेन से उतारा गया।

ये भी पढ़ें: Team India के आरोप से आहत हुईं बांग्लादेशी कप्तान Nigar Sultana, बोलीं- जीते नहीं तो अंपायरिंग खराब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.