Apple ने पहली बार iPhone 15 और 15 प्लस में 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ किया लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Apple iPhone 15 Launched: एप्पल ने मंगलवार 12 सिंतबर को iPhone 15 और 15 प्लस लॉन्च कर दिया है. यह कैलिफोर्निया में मौजूद एपल हेडक्वार्टर के ‘स्टीव जॉब्स थिएटर’ में किया गया. एप्पल की हिस्ट्री में पहली बार ऐसा हुआ है कि दोनों ही स्मार्टफोन 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च किए गए. यह पहली बार हुआ कि जब एप्पल सीरीज के बेस मॉडल में 48MP का कैमरा दे रही है. दोनों फोन यूएसबी टाइप सी-चार्जिंग पोर्ट और बड़ी बैटरी देते है.
इस कीमत पर मिलेगा फोन
इन दोनों फोन के दाम की बात करें तो एप्पल ने iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को 799 डॉलर और 15 प्लस को 899 डॉलर में लॉंच किया है. इस हिसाब भारतीय बाजार में iPhone 15 के 128GB वेरिएंट 66,326.39 रुपये में और 15 प्लस को 74,633.23 रुपए में मिलेंगे. लेकिन अभी कंपनी ने भारतीय दामों को खुलासा नहीं किया है. इन दोनों फोन की 15 सितंबर से iPhone 15 और 15 Plus के लिए प्री-आर्डर शुरू होंगे. जबकि इनकी सेल 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- बंद कमरे में अकेले देख सकते हैं PORN, Kerala High Court ने सुनाया बड़ा फैसला, माता-पिता को दी चेतावनी
क्या है दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन
वहीं, अगर iPhone 15 की स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है. जबकि iPhone 15 प्लस में कंपनी ने 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. दोनों ही फोन में आपको A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. जिसे कंपनी ने बीते साल iPhone 14 Pro मॉडल में दिया था. दोनों फोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें मेन कैमरा 48MP का है जबकि दूसरा 12MP का पोर्टेट कैमरा है. जो लो लाइट में अच्छा परफॉर्म करेगा है. आपको फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.