Apple Event 2023: आज लॉन्च होने जा रहा है iPhone 15, जानिए क्या-क्या फीचर्स होंगे मौजूद

0

Apple iPhone 15: iPhone 15 अब से कुछ देर में लॉन्च होने वाला है. एप्पल का ‘वंडरलस्ट इवेंट’ कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा. इस इवेंट में कंपनी लोगों को iPhone 15 सीरीज, स्मार्टवॉच सीरीज 9, वॉच अल्ट्रा 2 और नए OS पर अपडेट देगी. वहीं, कंपनी अपने मशहूर एयरपॉड्स प्रो को यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ भी लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि आप इस लॉन्च इवेंट को Apple के YouTube चैनल, Apple TV और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं.

जानिए भारत में क्या होगीं कीमत?

एप्पल की iPhone 15 सीरीज की कीमत की बात करे तो यह भारत में 80,000 रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं iPhone 15 प्लस की कीमत 89,900 तक हो सकती है. लीक्स में बताया गया है कि प्रो मॉडल की कीमत 100 डॉलर और प्रो मैक्स की कीमत 200 डॉलर ज्यादा हो सकती है. इस बार प्राइस के बढ़ने की संभावना की संभावना इससिए है क्योंकि कंपनी ने नए मॉडल्स के प्रो वेरिएंट में कुछ खास अपडेट्स दिए हैं जैसे कि कैमरा,पेरिस्कोप लेंस,जूमिंग कैपेसिटी,फास्ट चार्जिंग,बड़ी बैटरी आदि. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल iPhone 14 के pro वेरिएंट को US में 999 और प्रो मैक्स को 1099 डॉलर में लॉन्च किया था. गौरतलब हैं कि यदी लीक्स सच होते है तो प्रो मैक्स वेरिएंट को भारत में 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

iPhone की स्पेसिफिकेशनस

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 15 और 15 Plus में आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी. इसके बेस वेरिएंट में इस बार आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसी के साथ इसमें डायनामिक आइलैंड फीचर भी होगा. इसके अलावा दोनों फोन में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. वहीं प्रो मॉडल्स की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मौजूद होगा.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.