TMC के विरोध प्रदर्शन पर Anurag Thakur का तीखा हमला, कहा- अधिकारियों पर कार्रवाई करने में क्यों कांप रहे हाथ

0

Anurag Thakur: पश्चिम बंगाल के सत्ता में बैठी तृणमूल कांग्रेस ने 2 अक्टूबर को के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने ये प्रदर्शन मनरेगा और आवास योजना की निधि की बकाया राशि की मांग को लेकर किया है. वहीं इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व तृणमूल सांसद और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी कर रहे थे. इसको लेकर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तृणमूल नेता पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री (Anurag Thakur) ने कहा कि कोयला घोटाला, शारदा घोटाला…, टीएमसी सरकार में एक के बाद एक घोटाले सामने आए हैं. अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्र लोगों को दिया गया. आवास के लिए 56 लाख 86 हजार नए नाम भेजे थे, जिसमें इनलोगों ने 20 हजार 400 करोड़ रूपये कमाए.

ममता सरकार पर अनुराग ने लगाए आरोप

केंद्रीय मंत्री ने तृणमूल से पूछा कि आख़िरकार अधिकारियों पर कार्रवाई करने में आपके हाथ क्यों कांपे. ये गरीब का पैसा किसके हाथ में जा रहा था. पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने यूपीए की सरकार से ज्यादा पैसे बंगाल को दिए हैं. अनुराग ठाकुर ने आगे दावा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने मनरेगा का पैसा खाया. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार भ्रष्टाचारी अधिकारियों के साथ खड़ी नजर आई. अभिषेक बनर्जी को ईडी के जवाब देने चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Survey पर Rahul Gandhi ने जारी किया बयान, कहा- जितनी आबादी, उतना हक, यही हमारा प्रण

अनुराग ठाकुर पर अभिषेक बनर्जी का पलटवार

बता दें कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया. तृणमूल सांसद ने कहा कि वह कहते हैं कि उन्होंने 2 लाख करोड़ रुपये दिए. परंतु प्रश्न यह है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल से कितनी राशि ली है. उन्होंने आगे कहा कि वह नौ साल से सत्ता में हैं और उन्होंने पश्चिम बंगाल से कम से कम 5-7 लाख करोड़ रुपये राज्य से लिए और उसे अधिकारों से वंचित रखा है.

ये भी पढ़ें- Kapil के शो की आलोचना पर Shailesh Lodha ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी कॉमेडी पसंद नहीं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.