Anurag Thakur ने Jyothi Yarraji को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई, महज 23 साल की उम्र में रचा इतिहास
World University Games: स्टार एथलीट ज्योति याराजी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत के लिए पहला 100 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने शुक्रवार (4 अगस्त) को ये मुकाम हासिल किया.
ज्योति याराजी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में चमकीं
ज्योति याराजी के इस प्रदर्शन से पहले, भारत ने ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में केवल चार पदक हासिल किए थे. इनमें से धावक दुती चंद एकमात्र पदक विजेता थीं, जिन्होंने खेलों के 2019 संस्करण के दौरान 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था. हालाँकि, शुक्रवार को क्रमशः 100 मीटर बाधा दौड़ और 200 मीटर दौड़ में याराजी और बोर्गोहेन के कांस्य पदक ने भारत के ट्रैक और फील्ड इतिहास में दो और प्रतिष्ठित पुरस्कार जोड़ दिए हैं.
महज 23 साल की उम्र में रचा इतिहास
महज 23 साल की उम्र में, याराजी ने ये कारनामा किया, उन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में 12.78 सेकंड का समय लेकर प्रतिष्ठित कांस्य पदक हासिल किया. उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन ने न केवल उन्हें तीसरा स्थान दिलाया, बल्कि अक्टूबर 2022 में बनाए गए 12.82 सेकंड के अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं स्वर्ण पदक स्लोवाकिया के विक्टोरिया फोर्स्टर ने जीता. साथ ही चीन की यानि वू को रजत पदक मिला, जिन्होंने 12.76 सेकंड में दौड़ पूरी की.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!
अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
ठाकुर ने शनिवार को 12.78 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ जीत में याराजी के “शानदार प्रयास” की सराहना की और कहा कि वह आगामी विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में भारतीय एथलीट के प्रदर्शन का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं.
𝙐𝙣𝙞𝙫𝙚𝙧𝙨𝙞𝙩𝙮 𝙂𝙖𝙢𝙚𝙨 🥉𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙖 𝙉𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣𝙖𝙡 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙 🔥🔥
Kudos to #TOPScheme hurdler 🏃♀️ @JyothiYarraji on winning BRONZE at the 31st World University Games in women’s 100mH.
Her brilliant effort earned her a historic triumph with a personal best timing… pic.twitter.com/dV4iq7NlnC
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 5, 2023
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.