Anuradha Paudwal: एक समय ऐसा था, जब बॉलीवुड में अनुराधा पौडवाल की तूती बोलती थी. शायद ही कोई ऐसी फिल्म होती थी, जिसके गाने के लिए अनुराधा पौडवाल को एप्रोच नहीं किया जाता था. दरअसल, आज अनुराधा का जन्मदिन है. उनका जन्म कर्नाटक के करवार जिले में 27 अक्टूबर 1954 को हुआ था, लेकिन वह मुंबई में पली-बढ़ीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अनुराधा पौडवाल की जिंदगी के कुछ किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
कोंकणी परिवार से ताल्लुक रखने वाली अनुराधा का बचपन मुंबई में गुजरा. अनुराधा का असली नाम अलका नंदकरनी है. इसका खुलासा द कपिल शर्मा शो में खुद अनुराधा पौडवाल ने किया था. अनुराधा ने यह भी बताया था कि उन्होंने अपना नाम शादी के बाद बदला था.
बिना ट्रेनिंग बनी सिंगर
ध्यान देने वाली बात यह है कि अनुराधा पौडवाल ने संगीत की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी. वह लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन हैं और अपनी सिंगिंग की प्रैक्टिस भी लता मंगेशकर के गाने सुनकर करती थीं. धीरे-धीरे उनका रियाज इतना अच्छा होता चला गया कि लोग उनकी आवाज के दीवाने हो गए. एक समय ऐसा भी आया, जब उनकी आवाज को लता मंगेशकर से ज्यादा पसंद किया जाने लगा था. मशहूर कंपोजर ओपी नैयर ने तो यहां तक कह दिया था कि अब लता का दौर खत्म हो गया है. अनुराधा ने उन्हें पिछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra की मुश्किलें बढ़ी, लोकसभा की आचार समिति ने 31 अक्टूबर को पेश होने को कहा
अनुराधा पौडवाल का दौर
शादी के बाद अनुराधा पौडवाल के करियर की शुरुआत की. दरअसल, अरुण पौडवाल को अनुराधा ने अपना हमसफर बनाया था, जो एसडी बर्मन के सहायक संगीतकार थे. उसके बाद अनुराधा को बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला. उन्होंने सबसे पहले फिल्म अभिमान में जया भादुड़ी के लिए श्लोक गाया था. इसके बाद एक ऐसा दौर गया, जिसमें हर फिल्म में अनुराधा पौडवाल का गाना जरूर होता था.
अनुराधा पौडवाल के पति अरुण पौडवाल के निधन के बाद उन्होंने ने फिल्मी गानों से दूरी बना ली और सिर्फ भजन गाने लगीं.
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने उड़ाया Hrithik की गर्लफ्रेंड Saba Azad का मजाक, वीडियो वायरल यूजर्स बोले- पागल महिला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.