Ayodhya पहुंचे Anupam Kher का बड़ा ऐलान, कहा- 21 हनुमान मंदिरों से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री पर कर रहे काम

0

Anupam Kher: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक अभिनेता अनुपम खेर सबसे बहुमुखी अभिनेता हैं. उन्होंने (Anupam Kher) अभी तक हिंदी फिल्म जगत में अलग-अलग किरदार निभाकर तमाम फिल्मों में अपनी अभिनय का लोहा मनवाया है. बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आ रहे हैं. इसी बीच अभिनेता (Anupam Kher) अयोध्या के हनुमानगढ़ी समेत 21 हनुमान मंदिरों की पृष्ठभूमि से जुड़ी एक ऐतिहासिक वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी बना रहे हैं. इसके लिए अनुपम शुक्रवार रात अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान अनुपम खेर ने संकट मोचन हनुमान जी के आठ मंदिरों और उनके महत्व पर आधारित 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लॉन्च किया.

अयोध्या पहुंचे अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर ने आगे कहा कि उनकी मां कहती हैं मुझे भी अयोध्या ले चल. मैं (Anupam Kher) अपनी मां का सपना पूरा करूंगा और अगर मुझे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला तो मैं आना चाहूंगा. वहीं उन्होंने (Anupam Kher) कहा कि मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं. भगवान ने मुझे सब कुछ दे दिया है. आज मैं कुछ मांगने नहीं सिर्फ भगवान का धन्यवाद करने आया हूं. यहां के हर पत्थर में तीर्थ है.

ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor ने किया सनसनीखेज खुलासा, क्लास 4 में वायरल हुई थी एक्ट्रेस की मॉर्फ्ड फोटो

कश्मीर में काफी बदलाव हुआ- अनुपम

इस दौरान अभिनेता (Anupam Kher) से कश्मीर फाइल्स पर प्रश्न पूछे गए.  इस पर अभिनेता ने कहा कि मैं यहां सिर्फ 21 हनुमान मंदिरों की बात करने आया हूं. फिल्म कश्मीर फाइल्स पर  मुझे लगता है फिल्म ने अपना काम कर दिया है. आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर से हटने के बाद कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्र में तिरंगा फहरता हुआ दिखाई दिया है. बता दें कि उदय निधि पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि जिसकी जैसी बुद्धि होती है वैसी ही वह बात करता है. मुझे बचपन से ऐसा सिखाया गया है कि आप जिस वातावरण में बड़े हुए हो उसने आपके मस्तिष्क पर और आपके आचरण पर प्रभाव डाला है.

ये भी पढ़ें- Gehlot पर उपराष्ट्रपति का हमला, बोले- राजनीतिक चश्मा पहन कर, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.