Hamas से संघर्ष के बीच Antony Blinken का इजराइल दौरा, विदेश विभाग ने योजना का किया खुलासा

0

Antony Blinken visits Israel: इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायल पहुंचने वाले हैं. ब्लिंकन का यह दौरा बेहद खास है, क्योंकि इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच वार अभी खत्म नहीं हुई है. इजरायल के लिए अमेरिका पहले ही पूर्ण समर्थन की घोषणा कर चुका है. इसका नमूना मंगलवार रात तब देखने को मिली जब अमेरिका ने गोला-बारूद से भरा एक विमान इजरायल को भेज दिया. इतना ही नहीं, इससे पहले ही इजरायल के आसपास अमेरिका अपना एक एयरक्राफ्ट कैरियर को भेज चुका है. कहा जा रहा है कि जल्द ही इजरायल के सपोर्ट के लिए यूएस अपना दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर भी भेज सकता है.

प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का बयान

युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन का इजरायल जाना बेहद खास माना जा रहा है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि ब्लिंकन इजरायल पहुंचकर कई सीनियर नेताओं से मुलाकात करेंगे. उनका यह दौरा इजरायल के प्रति अमेरिका का सपोर्ट दिखाने के लिए होगा. मिलर ने आगे कहा कि ब्लिंकन गुरुवार(12 Oct) को इजरायल पहुंचेंगे. जब मिलर से सवाल किया गया कि क्या ब्लिंकन इजरायल के बाद किसी दूसरे देश का भी दौरा करेंगे तो उन्होंने कहा कि विदेश विभाग जल्द इसकी घोषणा कर सकता है.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास का आतंक

बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में अब तक इजरायल के 1000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. कई इजरायली नागरिकों को हमास के आतंकी अपने साथ बंधक बनाकर भी ले गए हैं. जिसमें कई अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.