कूनो में एक और चीते की मौत, कमलनाथ ने MP सरकार पर लगाया आरोप
Kuno Cheetahs Died: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से फिर एक बार बुरी खबर सामने आई है. आज फिर एक चीते ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मरने वाले चीतों की संख्या 9 हो गई है. वन विभाग ने बुधवार को एक बयान जारी करके बताया. वन विभाग के मुताबिक आज सुबह मादा चीतों में से एक धात्री (तिब्लिसी) मृत पाई गई है. मौत का कारण पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अब तक 3 शावकों और 6 चीतों की मौत कूनो नेशनल पार्क में हो गई है. 14 चीते जिनमें सात नर, छह मादा और एक मादा शावक को नामीबिया से लेकर कूनो के बाड़े में रखा गया था. एक के बाद एक प्रोजेक्ट CHEETAH को नाकामयाबी मिल रही है।
कमलनाथ ने साधा सरकार पर निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चीतों की मौत पर दुःख जताते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लगातार चीतों के मौत के बाद भी सरकार ऐसी कोई योजना नहीं बना रही है जिससे वन्यजीव को बचाया जा सके. सरकार के तरफ से इनको संरक्षित करने का कोई पहल नहीं किया जा रहा है. कमलनाथ ने आगे बात करते हुए कहा कि वन्यजीव शोभा और प्रदर्शन करने के लिए कोई वस्तु नहीं है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पर्यावरणविद् और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर सर्कार इन्हे बचाने के लिए अच्छी योजना बनाए.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’
क्यों हो रहा चीतों का मौत?
सभी चीतों के मौत के अलग अलग कारण है, उनको ऑब्ज़र्व करने के लिए वन विभाग ने जो कॉलर आईडी उन्हें पहनाई थी. उसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मन जा रहा है कि चीतों को कॉलर आईडी से इन्फेंकशन हो रहा था. जिसके बाद उसको निकाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.