दक्षिण में NDA को एक और झटका, Pawan Kalyan की जनसेना पार्टी ने छोड़ा साथ

0

Andhra Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा को दक्षिण भारत के राजनीति में एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के बाद आंध्र प्रदेश में जनसेना ने एनडीए से बाहर निकलने का फैसला किया है. अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने एनडीए से किनारा कर लिया है. इस बात का ऐलान गुरुवार को पवन कल्याण ने की. इसके पीछे उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी को समर्थन देने का कारण बताया है. दरअसल कुछ दिनों पहले ही पवन कल्याण ने पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी के साथ गठबंधन किया था. उन्होंने उनकी गिरफ्तारी का भी विरोध किया था.

टीडीपी के कारण एनडीए से बाहर जनसेना

बता दें कि साल 2020 में भाजपा के साथ पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने गठबंधन किया था. दरअसल दोनों पार्टियों ने तब फैसला किया था कि वे स्थानीय चुनाव और लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे. वहीं इसी बीच 2023 में जनसेना पार्टी चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के करीब जाने लगी. पिछले दिनों पवन कल्याण ने टीडीपी के साथ गठबंधन की घोषणा भी की. टीडीपी एनडीए गठबंध में नहीं है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि जनसेना पार्टी एनडीए से अलग हो सकती है. अब पवन कल्याण खुलकर टीडीपी और चंद्रबाबू नायडू का समर्थन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस Sherlyn Chopra का वीडियो वायरल, यूजर्स ने पूछा- ये ‘विनोद’ कौन है?

तेलंगाना चुनाव में भी उतरने की है तैयारी

बता दें कि जनसेना पार्टी पहले ही आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 119 सीटों में से 32 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. पार्टी ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम सीमा और खम्मम जिले के आसपास स्थित अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बात की पुष्टि खुद पवन कल्याण ने मीडिया से बातचीत के दौरान की थी. इस दौरान पवन कल्याण ने बताया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी लड़ना चाहती है, उनके नाम इस प्रकार हैं. कुकटपल्ली, एलबी नगर, नगरकुर्नूल, वैरा, खम्मम, मुनुगोडु, कुथुबुल्लापुर, सेरिलिंगमपल्ली, पाटनचेरु, सनथ नगर, कोठागुडेम, उप्पल, अश्वरावपेट, पालकुर्ती, नरसंपेट, स्टेशन घनपुर, हुस्नाबाद, रामा गुंडम, जगित्याला, नकिरेकल, हुजूर नगर शामिल हैं। मंथनी, कोडदा, सत्थुपल्ली, वारंगल पश्चिम, वारंगल पूर्व, मल्काजीगिरी, खानापुर, मेडचल, पालेरु, इलंडु और मधिरा.

ये भी पढ़ें- Salman-Arijit के बीच का विवाद खत्म हुआ! भाईजान के घर के बाहर दिखे सिंगर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.