Indian Air Force का एक और बड़ा कारनामा, Kargil Airstrip पर रात के अंधेरे में पहली बार उतरा भारी विमान

0

Kargil Airstrip: भरतीय वायु सेना ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है. भारतीय सुरक्षा की नजर से कारगिल क्षेत्र बेहद ही अहम माना जाता है. जिसकी वजह से उस इलाके में भारत के थल और वायु दोनों सेनाओं की मौजूदगी देखी जाती है. वहीं कारगिल में भारतीय वायुसेना ने एक बड़ा कारनाम किया है. दरअसल वायुसेना ने कारगिल एयरस्ट्रिप पर रात के समय सी-130जे सुपर हर्क्यूलस विमान को लैंड करवाया है. जिसका एक वीडियो सामने आया है. भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर इस सफलता की जानकारी दी. वायुसेना ने कहा कि पहली बार वायुसेना के सी-130जे एयरक्राफ्ट ने कारगिल एयरस्ट्रिप पर रात के समय लैंडिंग की है. इस अभ्यास के दौरान टेरेन मास्किंग का काम करते हुए गरुड़ कमांडो को भी तैनात किया गया.

रात में लैंडिंग होता है चुनौतीपूर्ण

बता दें कि कारगिल का क्षेत्र चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस वजह से यहां पर रातों में लैंडिंग करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. वहीं सर्दियों के समय होने वाली बर्फबारी तो लैंडिंग को और जयादा मुश्किल बना देती है. साथ ही रात के समय बर्फबारी के बीच विमान को एयरस्ट्रिप पर लैंड करना बेहद मुश्किल होता है. विमानों को लैंडिंग के दौरान रात के अंधेरे में न सिर्फ पहाड़ों से बचना होता है. बल्कि लैंडिंग के लिए सिर्फ नेविगेशन का ही सहारा लेना पड़ता है. इस चुनौती को भारतीय वायुसेना ने सफलतापूर्वक पार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Pakistan में फिर छिड़ा सियासी हंगामा, संसद में आम चुनाव टालने को लेकर प्रस्ताव पारित

क्या हैं सी-130जे सुपर हर्क्यूलस विमान की विशेषताएँ?

गौरतलब है की भारतीय वायुसेना के सी-130जे सुपर हर्क्यूलस विमान को उड़ाने के लिए कम से कम तीन क्रू मेंबर्स की जरूरत है. जिसमें दो पायलट और एक लोडमास्टर शामिल होता है. वहीं विमान में 19 टन सामान को लोड कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. यह चार रोल्स-रॉयस AE 2100D3 टर्बोप्रॉप इंजन के जरिए चलता है. अगर इसकी रफ्तार की बात करें, तो ये विमान एक घंटे में 644 किमी का सफर तय कर सकता है. यह बिना तैयार रनवे से छोटी उड़ान भरने और लैंडिंग में सक्षम है.

ये भी पढ़ें-आसमान में मच गई अफरा-तफरी, करानी पड़ी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.