वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप का ऐलान, ‘दुनिया को दिखाएंगे हम क्या कर सकते’

0

WI vs IND 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के पहले वनडे मैच से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विरोधियो के ऊपर तंज कस्ते हुए कहा की हम दुनिया को दिखाएंगे हम क्या है. वेस्टइंडीज क्रिकेट अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज भारत में होने वाले अंतराष्ट्रीय वनडे विश्व कप में क्वालीफाई नही कर पायी है।

दुनिया को दिखाएंगे अपनी ताकत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है जिसमें भारत ने 1-0 से सीरीज कब्जाया है. अब बारी है वनडे सीरीज की जो आज शाम को 7 बजे शुरू होगी। उससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप के बदले हुए तेवर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आये. विश्वकप नहीं खेलने का मलाल वो भारत को वनडे सीरीज हराकर निकलना चाहते है. उनका मानना है की इस सीरीज के जरिये हम फिर से दुनिया के सामने वापसी करेंगे। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने कहा की टेस्ट के मुकाबले ये फॉर्मेट एक दम अलग है. हमे अपनी स्किल दिखाने का मौका है और दुनिया को ये दिखाने का मौका है की हम क्या कर सकते है. शाई होप ने माना की विश्वकप में क्वालीफाई नहीं कर पाना हमारे लिए निराशा का बहुत बड़ा कारण है. उन्होंने कहा हम जानते है कि जिम्बाबे में जो हुआ वो किसी बुरे सपने की तरह है हम फिर उठेंगे और जीत हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ें: आयरलैंड दौरे पर दिखेगी नई टीम इंडिया, रोहित-हार्दिक नहीं, इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!

वनडे सीरीज के लिए भारतीय और वेस्टइंडीज टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

शाई होप (कप्तान), श‍िमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस, रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कर‍िहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स

ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.