घाटी में जम्मू-कश्मीर के नए DGP RR Swain का ऐलान, कहा- आतंकी समर्थकों को करेंगे खत्म

0

DGP RR Swain: जम्मू-कश्मीर में अक्सर पाकिस्तान के द्वारा आतंकी घटना को अंजाम दिलवाया जाता है. जम्मू-कश्मीर के नए पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन शनिवार (4 नंवबर) को बारामूला में शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में राज्य में आतंकवादी समूहों के सभी समर्थकों के खिलाफ एक नया ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ शुरू किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है आतंकियों का इसका समर्थन करते हैं.

पड़ोसी मुल्क की सभी नापाक योजनाओं को कर देंगे नाकाम

बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस महानिदेशक स्वैन ने कहा कि हम आतंकियों को हथियार और गोला-बारूद दोनों भेजने की पाकिस्तान की सभी नापाक योजनाओं को नाकाम कर देंगे. हम आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सुरक्षाकर्मियों या आम नागरिकों की हत्या की अनुमति नहीं देंगे. स्वैन ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेरने को पूरी तरह से तैयार है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह तभी मुमकिन हो सकता है, जब स्थानीय लोग आतंकियों का समर्थन ना करें.

ये भी पढ़ें- Manipur में फिर भड़की हिंसा, अलग राज्य की मांग, 10 कुकी विधायकों ने की बगावत

पाकिस्तानी आकाओं का मदद करना छोड़ देंगे लोग

डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस राज्य में ऐसा माहौल बनाएगी. जिसके बाद सीमा पार बैठे आतंकी आकाओं का कोई मदद नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि सभी अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, चाहे वे यहां से हों या फिर सीमा पार पाकिस्तान के हों. बता दें कि 1 नवंबर को आरआर स्वैन ने जम्मू कश्मीर के डीजीपी का पदभार संभाला था.

ये भी पढ़ें- Russia-India डील से बढ़ी America की चिंता, जानिए क्या है भारत की वो डील?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.