क्या पाकिस्तान में अंजू के साथ हुई थी मारपीट? भारत लौटकर खुद दिया जवाब

0

Anju on Pakistan: भारत से पाकिस्तान गई अंजू अब वापस लौट आई हैं. अंजू ने करीब छह महीने बाद वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आई हैं. वहीं पाकिस्तान से अंजू के अचानक भारत आने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं अंजू ने बताया कि भारत वो अपने बच्चों से मिलने आई हैं. उसने आगे कहा कि उसे भारत में रहना है या पाकिस्तान वापस जाना है इस बात का फैसला बच्चों से मिलने के बाद ही होगा.

अंजू के साथ हुई थी मारपीट

बता दें कि एक पत्रकार के पूछने पर की क्या पाकिस्तान में आपके साथ मारपीट होती थी? इस सवाल का जवाब देते हुए अंजू ने पहले अपना गला छुपाया, उसके बाद कहा कि यह निशान चोट के नहीं, बल्कि उनके नैक्लेस के निशान हैं. अंजू ने आगे कहा कि उसे बच्चों की याद बहुत आती थी. उनसे बातचीत होती थी, परंतु वह बच्चों के बिन नहीं रह सकती. साथ ही उसने बताया कि उनसे जांच एजेंसियों ने आधे घंटे तक पूछताछ की.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup में Rohit को करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी, इंटरव्यू बोले Sourav Ganguly

पाकिस्तान घूमने के बहाने गई थी

बता दें कि अंजू ने कहा कि उनके साथ पाकिस्तान में कभी मारपीट नहीं की गई. पाकिस्तान में उनकी बहुत मेहमान नवाजी के साथ रखा गया. बता दें कि अंजू पाकिस्तान 1 महीने के टूरिस्ट वीजा पर गई थीं और फिर उसे बढ़वाया था. परंतु इस यात्रा के पीछे का मकसद उनका अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने के लिए गई थीं. बता दें कि अंजू के नए पति नसरुल्ला के मुताबिक अंजू मानसिक रूप से बीमार हैं. साथ ही वो अपने बच्चों को बहुत याद करती हैं.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup में Rohit को करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी, इंटरव्यू बोले Sourav Ganguly

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.