Animal Worldwide Collection Day 1: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने गैर-छुट्टियों पर सबसे बड़ी ओपनर बनकर इतिहास रच दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ‘एनिमल’ ने पहले दिन दुनिया भर में कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
पहले दिन दुनिया भर में ‘एनिमल’ की कमाई
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को न सिर्फ घरेलू बाजार में बल्कि विदेशी बाजार में भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि एनिमल ने दुनिया भर में 116 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की है. एनिमल का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे ओपनिंग.
He has come to conquer all the records 🤙🏼🔥🪓#AnimalHuntBegins
Book Your Tickets 🎟️ https://t.co/QvCXnEetUb#Animal#AnimalInCinemasNow #AnimalTheFilm @AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23@imvangasandeep #BhushanKumar… pic.twitter.com/bF8nV2Nw09
— T-Series (@TSeries) December 2, 2023
‘एनिमल’ ने तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ‘एनिमल’ की कमाई की बात करें तो इसने (‘एनिमल’) शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘पठान’ ने दुनियाभर में 106 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि, एनिमल शाहरुख की जवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. पहले दिन जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 125.05 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें- WPL 2024 की नीलामी में 165 महिला खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, BCCI ने जारी की लिस्ट,
‘एनिमल’ को देशभर में बंपर ओपनिंग
‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले दिन कुल 61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अकेले हिंदी भाषा में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही ‘एनिमल’ ने शाहरुख की ‘पठान’ (57 करोड़), ‘गदर 2’ (40.10 करोड़) और ‘टाइगर 3’ (44.50 करोड़) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. बता दें कि ‘एनिमल’ फिल्म को सीबीएफसी द्वारा ए रेटिंग दी गई है.
ये भी पढ़ें- BAN Vs NZ: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम को 150 रनों से हराया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.